न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चुनाव आयोग ने आज, गुरुवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी आज से प्रारंभ हो गई है. बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराना आवश्यक हो गया. इस संदर्भ में, हम आपको चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें और यह जानने का प्रयास करेंगे कि NDA या INDIA में से किसका पलड़ा भारी है.
चुनाव की अहम तिथि; जानें किस दिन होगा मतदान
नामांकन दाखिल करने की अखिरी तारीख 21 अगस्त को हैं. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त, नामांकन वापस लेने की अखिरी तारीख 25 अगस्त को और मतदान की 9 सितंबर (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) होना हैं. वहीं, मतदान के दिन ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.
इस मतदान में कौन हिस्सा ले सकते हैं?
बताते चले कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं. इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और मनोनीत सदस्य मतदान के लिए पात्र होते हैं वर्तमान में इस निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य हैं, जिनमें से 782 सदस्य सक्रिय हैं, क्योंकि राज्यसभा में 5 और लोकसभा में 1 सीट खाली है. राज्यसभा में 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्य हैं, जबकि लोकसभा में 543 सदस्य इस मतदान में भाग लेंगे.