न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि स्विमिंग पूल में खड़े होकर लोग बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के सांस ले रहे हो? ऐसा कुछ देखना वाकई में चमत्कार जैसा लगता है, है ना? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग स्विमिंग पूल के अंदर खड़े होकर आराम से फोटो खींच रहे है और वो भी पानी के नीचे! जी हां, उन्होंने न तो ऑक्सीजन सिलेंडर लिया है और न ही कोई दूसरी खास चीज़, फिर भी वो पूरी तरह से सांस ले रहे हैं.
देखते ही लोग ये समझ बैठे कि यह कोई चमत्कारी घटना है लेकिन सच्चाई कुछ और ही हैं. यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक ऑप्टिकल इल्यूजन है, जो आपकी आंखों को धोखा दे रहा हैं.
कैसे हुआ ये चमत्कार जैसा दिखने वाला दृश्य?
इस अद्भुत स्विमिंग पूल का वीडियो इंस्टाग्राम पर @twosometravellers अकाउंट से पोस्ट किया गया था. इस पूल में पानी तो भरा है लेकिन उसके भीतर बनी विशेष डिज़ाइन की संरचना, जिससे पानी के नीचे खड़े होकर भी लोग बाहर की हवा से सांस ले सकते हैं. यह विशेष डिज़ाइन उस तरीके से काम करता है कि पानी और हवा के बीच एक दृश्य अंतराल बन जाता है, जिससे आंखों को लगता है जैसे लोग पानी के भीतर सांस ले रहे है जबकि असल में वो बाहर की हवा में सांस ले रहे हैं.
यह वायरल वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे 'चमत्कार' मान रहे है लेकिन अब तक के विशेषज्ञ इसे सिर्फ एक शानदार डिजाइन का परिणाम मानते हैं.