राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें नई बस्ती,बाजारटांड़,राजा बाजार,बरवाबेड़ा,कटहरा सहित जारंगडीह के मुहर्रम कमिटी के लोग शामिल हुए.
सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए वही बैठक को संबोधित करते हुए वीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि आपसी भाई चारगी के साथ पर्व मनाया जाय साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में भ्रामक खबर फैलाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहे कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखी जा रही है. थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि कमिटी के लोग जुलूस को नियंत्रण में लेकर चले, किसी भी तरह की अफवाह में ध्यान न दे, जुलुश के दौरान अप्रिय घटना न घंटे इसलिए विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी.
बैठक में कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार,जिला पार्षद शहजादी बानो, विधायक प्रतिनिधि बबलू फ्रांसिस मुखिया संघ बेरमो के चंद्रदेव घांसी,समाज सेवी जोगेंद्र गिरी,श्रवण सिंह,अनवर आलम,करीम अंसारी,खिरोधर महतो,विजय पटेल,सीमा देवी शाहिद अंसारी,मुख्तार आलम सहित काफी संख्या में आज के इस शांति समिति बैठक में लोग शामिल हुए.