असामाजिक तत्व किस्म के लोगों व हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की है पैनी नजर - ममता कुमारी
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर मंगलवार को बेंगाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने किया. इस दौरान बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए गणमान्य व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि बकरीद पर्व को आपस में मिलजुलकर और सौहार्द के साथ मनाएं. कहा कि अगर किसी तरह की कोई सूचना या समस्या आती है, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें. इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित मांस या आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया में नहीं डालने के साथ किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की कहा अगर किसी तरह की कोई सूचना या समस्या आती है, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें. पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा कि असामाजिक तत्व किस्म के लोगों व हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है त्यौहार में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से सीआई सुरेंद्र यादव,बेंगाबाद थाना के एसआई विजय मंडल,विभूति देव, रविंद्र कुमार सिंह मुखिया वीरेंद्र दास, नरसिंह नारायण देव,बारीक अंसारी, पंचायत समिति सदस्य सदस्य रीतलाल वर्मा,मोहम्मद मिन्सर , अजीत सिंह,खुर्शीद अनवर हादी,सुरेंद्र लाल,इंद्र लाल वर्मा,मोहम्मद मुस्तकीम सहित, दीपक यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.