रोहन निषाद/न्यूज 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: स्थानीय पिल्लई टाउन हाल में चाईबासा चेम्बर की पन्द्रहवीं वार्षिक आमसभा संपन्न हुई. कार्यक्रम की तय रुपरेखा के अनुसार अपने निर्धारित समय से कार्यक्रम की शुरुवात हुई. सर्वप्रथम 21 सदस्यीय कार्यसमिति की मंच पर आमंत्रित किया गया. मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा दिप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया. सम्पूर्ण जिले से वार्षिक आमसभा में पधारे लगभग 213 सदस्यों का अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम में उनका अभिनन्दन एवं स्वागत अपने स्वागत भाषण से किया गया. अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में व्यवसाय हीत में अनेको कार्यों का निष्पादन हुआ है जिसका आंकलन उपस्थित सदस्य स्वयं कर सकते है.
उन्होंने कहा कि व्यापारी हीत में कार्य करने हेतु वे सदा तैयार थे है और रहेंगे. क्रमवार आजीवन ट्रस्टी सह पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, आजीवन ट्रस्टी सह निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल, विकास गोयल ने सदन को संबोधित किया. नियमानुकूल सचिव नीरज संदवार द्वारा सत्र 23- 25 के दो वर्षो में व्यवसाय हीत, उद्योग हीत जन हीत में किये गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण अपने द्विवार्षिक प्रतिवेदन के रूप में सदन में उपस्थित सम्मानित सदस्य गण के समक्ष प्रस्तुत किया गया. चाईबासा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तय कार्यक्रम के क्रम के अनुसार कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल द्वारा सत्र अर्थार्त दो वर्षो का आय व्यय का विवरण सम्मानित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसके उपरांत अध्यक्ष द्वारा सदन में प्रस्ताव प्रमंडलीय मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य का मनोनयन प्रमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप हो उपस्थापित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया. तत्पश्चात एच्०डी०एफ०सी बैंक द्वारा सदन में बैंक सेवाओं संबंधित जानकारी साझा किया गया. ज्ञात हो अध्यक्ष का सम्बोधन, सचिव का द्विवार्षिक प्रतिवेदन तथा आय व्यय का ब्यूरा चाईबासा चेम्बर की व्हाट्सएप समुह मे प्रेषित की गई थी. तदोपरांत भोजन अवकाश की घोषणा की गयी.
भोजनुपरांत विभिन्न उपसमिति के सभा पतियों ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सदन में उपस्थित सम्मानित सदस्यो हेतु खुले सत्र की उद्घोष्ना की गयी, जहाँ सदस्य गण कार्यसमिति के समक्ष अपने सुझाव अथवा प्रश्न रखते है. खुले सत्र में सम्मानित सदस्यों में से मानस सारंगी एवं सुनीत खिरवाल ने सदन में अध्यक्ष को सम्बोधित कर प्रश्न पूछे तथा अपने सुझाव सदन में रखें. विदित हो रखे गए सुझावों को अंकित कर लिया गया है तथा वे कार्यसमिति में विचाराधीन है तथा पूछे गए सवालों का समुचित जवाब दिया गया.
सविंधान की धारा 13 H के तहत आमसभा की कार्यवाही की सम्पुष्टि सदन में उपस्थित सदस्यों के समक्ष करवा ली गयी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन का प्रेषण सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान के द्वारा किया गया. आज के वार्षिक आमसभा में निर्वाचित पदाधिकारी गण , कार्यकारिणी सदस्य गण विभिन्न उपसमिति के सभापति गण एवं सम्मानित सदस्यों द्वारा पांच सदस्य जो हमारे मध्य नही रहे स्मृतिशेष राजकुमार अग्रवाल, स्मृतिशेष मनोज प्रसाद, स्मृतिशेष अनीस अग्रवाल, स्मृतिशेष राधेश्याम अग्रवाल एवं स्मृतिशेष संजय कुमार गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट कर एक मिनट का मौन धारण किया तथा राष्ट्र गान के साथ सभा समाप्ति की गई.