न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेलवे स्टेशन पर आज ऑपरेशन जन जागरण और ऑपरेशन आहट के तहत एक विशेष यात्री जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रांची द्वारा कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें AHTU टीम, नन्हे फरिश्ते टीम और एनजीओ सिंदुवार टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय, रांची का भी सहयोग रहा.
कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को मानव तस्करी के खतरों और उससे जुड़ी सतर्कता को लेकर जागरूक करना था. इस अवसर पर एसआई सूरज पांडे ने उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को सतर्क रहने और संदिग्ध परिस्थितियों में उचित एजेंसियों को सूचना देने की अपील की.
क्या कहा गया यात्रियों से:
- किसी अकेले बच्चे या बच्चों के समूह को संदिग्ध स्थिति में देखें तो तुरंत RPF या हेल्पलाइन को सूचित करें.
- श्रावणी मेले को देखते हुए कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई.
- अजनबियों से खाने-पीने की चीजें न लें.
- दूसरों की सीट पर जबरन न बैठें.
- प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें.
- चलती ट्रेन में चढ़ने से बचें और रेलवे ट्रैक पार करने से परहेज करें.
कार्यक्रम में यात्रियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और RPF द्वारा दी गई जानकारियों की सराहना की. रेलवे प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई है ताकि यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित की जा सके.