झारखंडPosted at: सितम्बर 11, 2024 जमशेदपुर स्कूल में छात्रों के फेल होने को लेकर अभिभावकों का हंगामा, प्रमोशन की मांग
मनोज कुमार सिंह/ न्यूज 11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के राजेंद्र बिद्यालय में 10 दसवीं और 12 वीं क्लास के छात्र छात्राओं को फेल किये जाने को लेकर फिर एक बार छात्रों के अभिभावकों ने स्कुल में हंगामा किया है और छात्र छात्राओं को प्रमोट करने का मांग किया है अभिभावकों का कहना है क़ी स्कुल में बच्चों क़ी पढ़ाई अच्छी नहीं होने से बच्चें फेल कर रहें है. जबकि स्कुल को चाहिये क़ी ज़ब टेस्ट लिया जाता है. तो उससे समय से उस बच्चें पर टीचर ध्यान नहीं देते है और अभिभावकों को दोषी ठहराते है क़ी अभिभावक बच्चों पर ध्यान नहीं देते है. ऐसे में बच्चों क़ी भविष्य पर असर पड़ता है और स्कुल है क़ी केवल पैसा देखता है उसके अलावा कुछ नहीं करता है. इसलिये अभिभावकों ने मांग किया है क़ी सभी बच्चों को प्रमोट किया जाये वरना स्कुल के खिलाफ वे लोग आंदोलन करेंगे. वही राजेंद्र बिद्यालय के प्रिंसपल का कहना है क़ी बच्चों को मौका रिटेस्ट कर दिया गया है मगर सौ से ज्यादा बच्चें है क़ी पास नहीं किया है ऐसे में उनके कैरियर को देखते हुए जों जिस क्लास में फेल किया है वों रिपीट करें इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.
यह भी पढ़े:राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गये बयानों पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह