संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में दो टीबी के मरीज़ों को गोद लिया. इस दौरान उन्होंने दोनों मरीज़ों को फ़ूड बास्केट प्रदान किया.उपायुक्त ने इस संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त किया जाये,इसी कड़ी में मैंने आज इन दो टीबी के मरीजों के देखभाल करने की जिम्मेदारी ली है.उन्होंने कहा कि देश को टीबी मुक्त सिर्फ किसी एक व्यक्ति या एक संस्था के सक्रियता से नहीं किया जा सकता है. इस लक्ष्य को जन सहभागिता और जन जागरूकता के माध्यम से ही पूर्ण किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है.मरीज़ों को गोद लेने में पदाधिकारियों,विभिन्न संस्थानों,औद्योगिक इकाइयों,स्वयं से भी संगठनों एवं आम नागरिकों को भी आगे आने की बात कही.उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग टीबी के मरीजों को गोद लेंगे उतनी ही स्पीड से यह बीमारी नियंत्रित होगी.