न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम मामले में आरोपी अमित अग्रवाल ने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगे हैं. उन्होंने शीर्ष अदालत में जमानत याचिका दाखिल की हैं. इससे पहले भी अमित ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी अप्रैल महीने में लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. वहीं PMLA(प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की रांची स्तिथ विशेष अदालत भी अमित को जमानत देने से इंकार कर चुकी हैं.
जिस मामले में अमित अग्रवाल ने जमानत मांगी है वह ED के कांड संख्या 18/2022 से जुड़ा हैं. इस घोटाले के केस में रांची के पूर्व उपयुक्त छवी रंजन, दिलीप घोष, अमित अग्रवाल, बड़ागाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी अफसर अली, तल्हा खान, कथित रैयत प्रदीप बागची, फैयाज खान, व मोहम्मद सद्दाम आरोपी हैं. जुलाई महीने में अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई होने की संभावना हैं.