बिहारPosted at: मई 03, 2025 संशोधन बिल के खिलाफ ओवैसी की हुंकार, किशनगंज में जनसभा आयोजित
न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: किशनगंज एआईएमआईएम प्रमुख आज अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे के तहत किशनगंज पहुंचे. जहां वे बहादुरगंज में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा से पहले वे निजी होटल से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा जोश दिखा. सभास्थल पर भी अच्छी भीड़ जुटी हुई है और इस सभा का आयोजन कांग्रेस को छोड़कर एआईएमआईएम में शामिल हुए तोहसीफ आलम ने की हैं.