न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का भागलपुर में भव्य स्वागत किया गया. उनके आगमन पर भागलपुर सर्किट हाउस में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने युवाओं से संवाद किया और उन्हें शिक्षा, समता और उद्यमिता के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया.
विकास वैभव ने अपने संबोधन में 'लेट्स इंस्पायर बिहार'अभियान पर विस्तार से चर्चा किया और कहा, "हम सब मिलकर बिहार को प्रेरित कर सकते हैं जरूरत है एक सकारात्मक सोच और साझा प्रयास की. उनके भागलपुर पहुँचते ही लेट्स इंस्पायर बिहार के सैकड़ों युवा-युवतियाँ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. उनका पुष्पगुच्छ,अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर भावभीना स्वागत किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागलपुर के कई शिक्षाविद, समाजसेवी और लेट्स इंस्पायर बिहार के सदस्य भी उपस्थित रहे.