प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मवेशी चराने गये पांच बच्चों में से दो बच्चों की सरैया केवटा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बहने से मौत हो गयी. मृत दोनों बच्चे सरैयाडीह गिरी मुहल्ला के कैलाश गिरि के पोते थे. मृतकों में बादल गिरि (नौ वर्ष, पिता ओमप्रकाश गिरि) और अभिनव गिरि (आठ वर्ष, पिता नंद किशोर गिरि) शामिल हैं. वहीं नहाने गये जीगर गिरि (10 वर्ष, पिता उमेश गिरि) ने दो अन्य बच्चों को डूबने से बचाया. उसने बादल और अभिनव को भी बचाने का प्रयास किया, पर बचा नहीं पाया. इसके बाद वह घर गया और परिजनों को घटना के संबंध में बताया. इसके बाद परिजन और आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल से लगभग आधा किमी दूर झाड़ियों में जिगर गिरि ने अभिनव गिरि की छोटी बहन श्रुति व एक अन्य बच्चे को डूबने से बचाया फंसे बच्चों को बाहर निकाल कर हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल ले आये.
जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है. हालांकि परिजनों को घटना की जानकारी एक घंटे बाद मिली. पांचों बच्चे सरैया मैदान के आसपास मवेशी चराने गये थे. इसी दौरान बच्चों ने नहाने की योजना बनायी व थोड़ी दूर स्थित केवटा नदी में नहाने चले गये. बरसात के कारण पानी का बहाव तेज था. नहाने के क्रम में चार बच्चे डूबने लगे. उन्हें डूबते देख सबसे बड़े जिगर गिरि ने अभिनव गिरि की छोटी बहन श्रुति कुमारी (सात वर्ष) व एक अन्य बच्चे को डूबने से बचा लिया. अन्य दो बच्चे बहते हुए आगे चले गये, इसलिए उसे नहीं बचा पाया. लोगों ने बताया कि धनरोपनी में घर के बड़े लोग व्यस्त थे. इस कारण बच्चे परिजनों की अनुपस्थिति में नहाने चले गये.
यह भी पढ़े: महुंगाइकलां में ग्रामीणों ने बीजीआर कंपनी के अधिकारियों को गांव में घुसने से रोका, पुलिस ने अधिकारियों को मौके पर पहुंच ग्रामीणों से मुक्त कराया