प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव प्रखंड महुंगाईकलां बाजार टांड़ में गुरुवार के सुबह - लगभग 11 बजे महंगाईकलां बाजार टांड़ में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब स्थानीय ग्रामीणों ने बीजीआर 2 कंपनी के अधिकारियों को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. ग्रामीणों ने अधिकारियों की गाड़ी को घेर - लिया और लगभग दो घंटे तक उन्हें अपने कब्जे में रखा. घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और अधिकारियों को ग्रामीणों के कब्जे से सुरक्षित छुड़ाया. ग्रामीणों का आरोप था कि बीजीआर कंपनी द्वारा उनके गांव की सड़क का बार-बार प्रयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को असुविधा हो रही है. उनका कहना था कि जब तक कंपनी लिखित रूप में यह नहीं देती कि वह भविष्य में इस रास्ते का उपयोग नहीं करेगी, तब तक अधिकारियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
पुलिस की मध्यस्थता और लिखित आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने कंपनी अधिकारियों को छोड़ा. बताते चलें कि बीजीआर कंपनी के अधिकारियों सुकुल खपिया (चौधरी बाड़ी) स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. तभी महंगाईकलां के पास ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. बीजीआर कंपनी की ओर से बड़कागांव थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. ग्रामीणों और कंपनी के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया.
यह भी पढ़े: हजारीबाग में आत्महत्या या हत्या? दस महीने पहले हुई थी शादी, शव के साथ 5 घंटे सड़क जाम, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप