प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:- हजारीबाग का पहला सामुदायिक FM रेडियो स्टेशन 90.4 FM रेडियो जोहार 2 अक्तूबर से हजारीबाग की जनता को अपनी सेवा देना शुरू कर देगा. यह जानकारी रेडियो जोहार के संरक्षक दिनेश कुमार, जनसंपर्क अदिकारी रूद्र प्रताप, गौरव कुमार सिंह, डॉ अनवर हुसैन और चेयरमैन प्रवीन कुमार ने दी | प्रवीण कुमार ने बताया कि रेडियो जोहार का प्रसारण 2 अक्टूबर 2025 से 90.4 FM पर 24 घंटे प्रतिदिन हजारीबाग से किया जायेगा और इसे हजारीबाग से 40 KM की दुरी तक सुना जा सकेगा.
सामुदायिक रेडियो स्टेशन विशेष प्रकार के FM रेडियो स्टेशन होते है और यह कमर्शियल और आल इंडिया रेडियो से बिलकुल ही अलग होते है | सामुदायिक रेडियो समुदाय (समाज) से जुड़ कर काम करते है और इसे समुदाय के सहयोग से समुदाय के द्वारा और समुदाय के लिए ही प्रसारित किया जाता है, इसमें जनसरोकार के कार्यक्रमों की प्रधानता और अधिकता होती है और समाज के विकास, बेहतरी और लोगो के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और अन्य मुद्दे उठाये जाते हैं | इन कार्यक्रमों को तैयार करने में समाज के हर वर्ग के लोगो के सहयोग सहायता और भागीदारी की जरुरत पड़ेगी, जैसे आम-जन, जिला प्रशासन के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, राज नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक सरोकार वाले एन.जी.ओ व ट्रस्ट, सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान, व्यापारी वर्ग, डॉक्टर और अस्पताल, विभिन्न सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट घराने, CSR के अंतर्गत प्रमोटर और फंडर, आर्थिक सहयोग देने वाली अन्य संस्था और गणमान्य व्यक्ति इत्यादी | हजारीबाग जिला के उभरते विभिन्न छेत्र में प्रतिभा और गीत-संगीत से जुड़े लोगों को एक मंच भी मिलेगा रेडियो जोहार के शुरू हो जाने से एक ससक्त माध्यम मिलेगा. रेडियो जोहार के कार्यक्रमों के प्रसारण हेतु एडवाइजरी कमिटी का गठन किया जाना है जिसके कुल मिला कर 8 सदस्य और एक अध्यक्ष होंगे, साथ ही 100 रेडियो सखी (रिपोर्टर) और कलाकार को भी जोड़ा जायेगा, अन्य टेक्निकल स्टाफ और रेडियो जॉकी की भी नियुक्ति की जाएगी अहर्ता और आवेदन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी |