न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत स्थित ग्राम पथरा में 28 अगस्त 2025 को आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गाँव में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया. ग्रामसभा की अध्यक्षता विजय पासवान ने की. सभा में ग्रामीणों ने कहा कि गाँव पूरी तरह से नशा मुक्त है और यहाँ शराब दुकान खोलना समाज के लिए घातक साबित होगा. इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव महिलाओं, बच्चों और युवाओं पर पड़ेगा. नशे की लत से सामाजिक ताना-बाना बिगड़ेगा और गाँव की शांति एवं स्वच्छता प्रभावित होगी.
ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि गाँव में शराब दुकान किसी भी हाल में नहीं खुलने दी जाएगी. ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2020 में ही गाँव के लोगों ने शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया था. गाँव की जनता ने कई बार यह साबित किया है कि वे शराब मुक्त गाँव चाहते हैं.सभा में उपस्थित लोगों ने सरकार से माँग की कि पथरा पंचायत को “नशामुक्त गाँव” के रूप में अधिसूचित किया जाए और शराब दुकान की अनुमति किसी भी हालत में न दी जाए.ग्रामसभा में प्रमुख रूप से विजय पासवान, आलोक कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.पथरा में शराब दुकान नहीं खोलने के संबंध में पंचायत के मुखिया नरेश एवं ग्रामीणों ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी भेजा है.
यह भी पढ़ें: ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का सरायकेला उपायुक्त नें किया शुभारंभ