झारखंडPosted at: नवम्बर 11, 2024 अफीम तस्कर बना जयराम का उम्मीदवार
विनोभा भावे विश्वविद्यालय में आजसू नेता रहा है उदय, AJSU ने पार्टी से निकाला था

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जयराम महतो के नेतृत्व वाली जेएलकेएम ने हज़ारीबाग़ से उदय कुमार मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है. उदय कुमार मेहता अफीम की तस्करी करने के मामले में जेल जा चुका है. वर्ष 2020 में उदय को यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया गया था. उदय के साथ एक अन्य आरोपी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में तस्कर सासाराम, मुगलसराय होते हुए बरेली पहुंचे थे. रास्ते में उन्हें किसी ने नहीं रोका. उसके बैग में किताबों के नीचे अफीम और और ऊपर पीएचडी की थेसिस रखी हुई थी. पूछताछ के दौरान उदय ने बताया कि तस्करी के लिए प्रति किलो दस हजार रुपए मिलते थे. युवक बाइक से ही यूपी के बरेली तस्करों के पास अफीम लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई और उन्हें धर दबोचा गया.
उदय ने बताया था कि वह पीएचडी का छात्र है और आजसू छात्र मोर्चा का विभावि इकाई अध्यक्ष भी है. इधर उदय की गिरफ्तारी के बाद आजसू पार्टी ने उसे सभी पदों से पदमुक्त कर दिया था. अब जयराम महतो ने उसे आगामी विधानसभा चुनाव में हजारीबाग से प्रत्याशी बनाया है. अब चर्चा ये उठ रही है कि क्या जयराम महतो को उदय को टिकट देने से पहले इस बात पर सोच विचार कर लेना चाहिए था.