Tuesday, Jul 15 2025 | Time 00:33 Hrs(IST)
देश-विदेश


Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ है.. यह तो बस एक ट्रेलर था, भुज एयरफोर्स स्टेशन पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ है.. यह तो बस एक ट्रेलर था, भुज एयरफोर्स स्टेशन पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) की बहादुरी को उजागर करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक "ट्रेलर" था. भुज एयरफोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है. अगर उसका व्यवहार सुधरता है तो ठीक है, नहीं तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर था. जब सही समय आएगा, हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे: राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह ने कहा कि भुज 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह रहा है. और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का गवाह बना है. मुझे यहां मौजूद होने पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है - चाहे वे भारत में हों या विदेश में. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे. कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों से मुलाकात की थी. आज मैं यहां वायु योद्धाओं से मिल रहा हूं. कल मैं उत्तरी क्षेत्र में हमारे जवानों से मिला था और आज मैं देश के पश्चिमी हिस्से में वायु योद्धाओं और अन्य सुरक्षाकर्मियों से मिल रहा हूं. दोनों मोर्चों पर जोश और ऊर्जा देखकर मैं उत्साह महसूस कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं की सुरक्षा करेंगे. 

 

जितने देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतने में आपने दुश्मनों को निपटाया 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यहां तक ​​कि पाकिस्तान ने भी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को स्वीकार किया है. हमारे देश में एक पुरानी कहावत है, "दिन में तारे देखना." भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को 'रात के अंधेरे में दिन का उजाला' दिखाया." रक्षा मंत्री ने कहा कि मेरे लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को नाश्ता करने में जितना समय लगता है, आपने उस समय का उपयोग दुश्मनों से निपटने में किया. आपने दुश्मनों की धरती पर जाकर मिसाइलें गिराईं. इसकी गूंज सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पूरी दुनिया ने इसे सुना. यह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, बल्कि आपकी वीरता और भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की बहादुरी की भी थी. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.

 


 
अधिक खबरें
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 5:06 PM

अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत

रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:12 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन

तीन राज्यों के बदले राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामों पर लगायी मुहर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:26 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नये राज्यपालों के नाम पर अपनी मुहंर लगा दी है. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को बनाये गये हैं. ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने इस्तीफा दे दिया था, इसीलिए उनके स्थान पर कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की भी राष्ट्रपति

ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में नहीं मिला भाव, आखिर लालू यादव को किस बात का है डर?
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:10 PM

आखिर क्या वजह है कि तुरुप का इक्का साबित होने के बावजूद AIMIM प्रमुख ओवैसी को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में इंट्री नहीं मिल पायी. इसकी वजह राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. ओवैसी ने तो अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और बिहार में उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को क्या-क्या फायदा

अब समोसा-जलेबी पर भी दिखेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, सरकार का नया प्लान
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:40 PM

जल्द ही आपको समोसा, जलेबी, बिस्किट और वड़ा पाव जैसे पसंदीदा नाश्तों के पास एक चेतावनी बोर्ड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि इनमें कितना फैट और चीनी छिपा हैं. जी हां, तंबाकू उत्पादों की तरह अब जंक फूड को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मानते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया हैं.