न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जून में होने वाली आखिरी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सन्यास ले सकते हैं. माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जो भी आखिरी मुकाबला होगा वही रोहित शर्मा के लिए भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भी होगा. इसके पीछे की वजह हार्दिक पान्ड्या को बताया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर होने की वजह से आने वाले दिनों में टी 20 टीम का कप्तान बनाने वाली है. रोहित शर्मा के पास खुद को शार्ट फार्मेट मैच में साबित करने का आखिरी मौका है. रोहित शर्मा ही फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के कप्तान बनाए गए हैं पर फिलहाल वे हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहें हैं.
रिटायरमेंट के पीछे की वजह
रोहित शर्मा की उम्र फिलहाल 37 साल हो चुकी है वहीं हार्दिक पांड्या अभी 30 साल के हैं. ऐसे में भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है. 2022 के बाद से रोहित शर्मा ने टी20 मैच ज्यादा नहीं खेली है. मात्र तीन मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने खेली है जिसमें से दो मैचो में वे शून्य पर आउट हुए हैं और एक मैच में शतक बनाया था. बता दें कि आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है.