झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 महिला को जहरीला सांप ने काटा, बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर
सुमित पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: मंगलवार को बिरसा मार्केट निवासी में रमाकांत कुमार के घर के अंदर बागन में भिंडी तोड़ने के क्रम में उनकी पत्नी नीलम कुमारी को जहरीला सांप ने काट लिया. जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु लेकर आए. जहां मौजूद चिकित्सक अमित तिर्की द्वारा महिला को एंटीडोट देकर उपचार किया गया. डॉक्टर ने कहा कि हमें मोबाइल से सांप दिखाया गया, देखने से सांप जहरीला लगा है. उसके बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.