अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के एक मुखिया पर धर्म परिवर्तन कराने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगा है, गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल क्षेत्र के दूधवल पंचायत के बाराडीह गांव के तितही महुआ टोला में महुआ चुनने को लेकर हुए मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत के बाद विवाद एवं मारपीट में शामिल चार आरोपियों को रंका थाना पुलिस 9 अप्रैल को ही जेल भेज चुकी है लेकिन अब उसी परिवार के दो सदस्य जो अन्य प्रदेश में मजदूरी करने गए दोनो भाइयों को दूधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी के द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर यह कह कर दबाव बनाया जा रहा है की अगर जेल जाने से बचना है तो पूरा परिवार इस्लाम धर्म अपना लो नहीं तो जेल जाने को तैयार रहो!
वहीं अन्य राज्यों से मजदूरी कर लौटे तितही महुआ टोले के लालजी सिंह एवं उचित सिंह काफी डरे सहमे हुए हैं की कही हमलोग निर्दोष दोनों भाई जेल न चले जाएं, क्यूंकि दूधवल पंचायत के मुखिया द्वारा लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर परिवार पर दबाव बना रहा है, यह वही इजहार मुखिया है जो कुछ महीने पहले एक युवती से इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर 20 वर्षों तक यौन शोषण का आरोप में जेल से निकला है, फिर एक इजहार अंसारी मुखिया पर गांव के लोगों ने आरोप लगाया है, वहीं उचित सिंह एवं लालजी सिंह का कहना है की हम दोनों भाई अन्य राज्य यानी एक भाई उचित सिंह चेनई तो दूसरा भाई लालजी छत्तीसगढ़ राज्य में घटना के दिन मजदूरी करने गए थे ऐसे में इन दोनों भाई के पिता और तीन भाई पहले से जेल में बंद है क्यूंकि उनलोगों के साथ ही महुआ चुनने के दौरान दो पक्षो में मारपीट हुई थी जहाँ मारपीट एवं झगड़ा में शामिल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है उसके बाउजूद भी दूधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी अन्याय करते हुए धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहा, जिससे परिवार के लोगों में इतना डर बना हुआ है मुखिया से की अब घर छोड़ कर भागने या आत्महत्या करने तक की बात कहने लगें हैं!
वहीं दूधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी से उनके ऊपर लगे आरोप पर फोन पर पक्ष जानने की कोशिश की तो साफ तौर पर उन्होने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया!
ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की क्या निर्दोष लोगों पर कब तक अत्याचार होते रहेगा या पुलिस प्रशासन कुछ कदम उठाते हुए परिवार के लोगों को अगला कदम से रोक पाती है!
यह भी पढ़ें: जेबरा के उमेश गंझु का जेपीएससी में चयन, ओरदाना पंचायत भवन में हुआ भव्य सम्मान समारोह