न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार, भरोसा और साथ निभाने की कसमें खाकर बंधी दो शादियों ने सिर्फ पांच दिनों में ऐसी करवट ली कि अब पूरे यूपी में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. एक तरफ दूल्हे ने सुहागरात पर दुल्हन को बीयर-भांग का कॉकटेल पिला दिया तो दूसरी ओर एक दुल्हन अपने ही पति को दूध में नशा देकर जेवर और नकदी लेकर चंपत हो गई. दोनों घटनाओं ने न सिर्फ रिश्तों को नींव को हिला कर रख दिया बल्कि गांव से लेकर सोशल मीडिया तक एक ही सवाल गूंज रहा है- आखिर शादी में हो क्या रहा हैं?
मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में एक नई-नई दुल्हन की सुहागरात उस समय डरावने सपने में बदल गई, जब उसके दूल्हे ने उसे कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडाई में भांग मिलाकर पिला दी. दुल्हन की तबीयत बिगड़ने पर जब सच्चाई सामने आई तो वो भड़क उठी. मायके वालों को सूचना दी गई और थाने में तहरीर दे दी गई दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पंचायत हुई और महज 5 दिन में उनका रिश्ता टूट गया. थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दुल्हन पति के साथ जाने को राजी नहीं थी इसलिए दोनों की सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया गया.
वहीं बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहां दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन ही अपने पति को दूध में नशा देकर बेहोश कर दिया और घर एं रखे जेवर, नकदी और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई. परिजनों को जब होश आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और दो रिश्तेदारों पर शक जताया कि दुल्हन को भगाने में उन्होंने मदद की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन गांव में ये घटना चर्चा का विषय बन गई हैं.