आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: आज सावन की दूसरी सोमवारी है और आज तमाम शिवालयों में शिव भक्तों का जमावड़ा लगा है. हर तरफ आस्था और भक्ति की बयार बह रही है. इस क्रम में आज कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में भी जलयात्रा निकाली गई. चंदवारा प्रखंड के से होकर गुजरने वाली गोरी नदी से पवित्र जल का भराव कर हजारों की संख्या में शिव भक्त जल यात्रा में शामिल हुए और दो मुहानी धाम पहुंचे. इस दौरान शिव भक्तों ने तकरीबन 10 किलोमीटर की पदयात्रा भी की.
शिव भक्तों ने कहा कि पहली बार कांवर पदयात्रा को लेकर सभी में उत्साह दिख रहा है और सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से जल यात्रा का सफल आयोजन किया जा रहा है. भक्तो ने कहा कि दूसरी सोमवारी का खास महत्व है और पूरे भक्ति भाव के साथ लोग इस जल यात्रा में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग: स्टाम्प वेंडर व बार एसोसिएशन आमने-सामने, पीडब्ल्यूडी भवन तोड़ने को लेकर मचा घमसान