प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार एलआरडीसी राजीव कुमार, भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह और सीओ अविनाश कुजुर ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय समसेरा,आंगनबाड़ी केंद्र समसेरा करंजटोली ,भरनो बस्ती स्थित बबिता देवी की पीडीएस दूकान और भरनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया की समसेरा स्कूल के प्रभारी एचएम और एक शिक्षक विद्यालय में गायब पाए गए,जिन्हे शॉकोज किया जाएगा,साथ ही समसेरा करंजटोली आंगनबाड़ी केन्द्र मे पंजी संधारित नहीं पाया गया,बच्चों को दिए जाने वाले पोषहार भी संतोषजनक नहीं पाया गया,साथ ही बिजली कनेशन नहीं रहने के कारण उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका क़ो भी शॉकोज किया जाएगा,
बीडीओ ने बताया की भरनो बस्ती के बबिता देवी का पीडीएस दुकान और सीएचसी सेंटर भरनो जांच के क्रम मे संतोषजनक मिला.इसके अलावे समसेरा जामटोली गांव में एक अबुवा आवास के एक लाभुक द्वारा आवास का पैसा लेकर भी आवास को पूर्ण नहीं कर रहा था उसे पदाधिकारियों ने फटकार लगाते हुए अविलंब आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग जिले में ई-लॉटरी प्रणाली से 62 खुदरा उत्पाद दुकानों की हुई बंदोबस्ती