मिथलेश कुमार/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड स्थित आजसू के गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो के आवासीय कार्यालय मे झामुमो के चरगी पंचायत अध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व मे दर्जनों महिला-पुरुष झामुमो छोड़ कर विधायक डॉ लम्बोदर महतो के समक्ष आजसू पार्टी का दामन थामा. वहीं विधायक महतो ने झामुमो छोड़ कर आए सभी लोगों को फूल-माला, अंगवस्त्र और पार्टी का चुनाव चिन्ह देकर स्वागत किया. विधायक ने कहा कि जिस तरह से पार्टी पर आपलोगो ने विश्वाश जताया उस तरह से पार्टी भी आपके विश्वास पर खड़ा उतरने का काम करेगी. वक्ताओं ने बताया कि झामुमो के सरकार होने के बाद हमलोगों का किसी तरह का काम नहीं हुआ.
जिससे असंतुष्ट होकर पार्टी छोड़ कर डॉ महतो के नेतृत्व मे चलने का काम करेंगे. वहीं पार्टी छोड़ कर आए लोगों ने कहा कि डॉ महतो के नेतृत्व मे लोकसभा सीट में चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष मे काम करेंगे. वहीं डॉ महतो ने कहा घर से निकल कर अपना मतदान जरूर करें. इस मौके पर आजसू पार्टी के अध्यक्ष धनु महतो, बीरेंद्र हेमब्रम, मुति लाल टुडू, काजल देवी, बिनोद करमाली, रतनी देवी, पूनम देवी, विनी देवी, सोहरी देवी, गलो देवी, नीरज करमाली, मंटू बास्के, राहुल करमाली सहित काफी संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित थे.