Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:38 Hrs(IST)
झारखंड » गोड्डा


वन विभाग ने पिकअप वैन में लदा लगभग बीस क्विंटल कोयला किया जब्त

वन विभाग ने पिकअप वैन में लदा लगभग बीस क्विंटल कोयला किया जब्त
न्यूज़11 भारत

दुमका /डेस्क:
 दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोयला माफियाओं का आतंक जारी है. प्रखंड के बादलपाड़ा लुटिया पहाड़ी वन क्षेत्र से फारेस्ट विभाग की टीम में एक पिकअप वैन में लगे 20 क्विंटल कोयला जब्त किया है हालांकि कोल माफिया और वाहन चालक भाग निकलने में सफल रहा. दरअसल वनपाल तरनी मंडल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बादलपाड़ा इलाके में अवैध रूप से कोयला का उत्खनन कर उसे ले जाया जा रहा है.

 

वनपाल ने कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में लोड कोयला पकड़ा और शिकारीपाड़ा के वन डिपो में लाकर रखा है. वनपाल तारुणी मंडल ने कहा कि यह चिन्हित किया जा रहा है कि इस गैर कानूनी कार्य में कौन-कौन से लोग संलिप्त है. उसके बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 





 
अधिक खबरें
डीएवी ऊर्जानगर में छात्र-परिषद का गठन, आदित्य हेडब्वाय और वैभवी हेडगर्ल बनीं
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 8:59 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ईसीएल महागामा में सत्र 2025-26 के लिए छात्र-परिषद का गठन किया गया. विद्यालय संचालन में छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित इस परिषद में आदित्य कुमार जायसवाल और वैभवी कुमारी दोनों कक्षा-12वीं के क्रमशः हेडब्वाय और हेडगर्ल चुना गया. प्रीतम प्रीत मुर्मू एवं अनुष्का श्री (कक्षा-11वीं) को डिप्टी हेडब्वाय एवं डिप्टी हेडगर्ल की जिम्मेदारी सौंपी गई.

गोड्डा में सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:03 PM

गोड्डा जिला में सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत हो गई हैं. मामला गोड्डा सदर प्रखंड के सैदापुर ग्राम की है. मृतक बच्चे 6 वर्ष और 9 वर्ष के है. घटना देर रात कि है जब घर के सभी बच्चे एक साथ मोबाइल देख रहे थे, तभी

गोड्डा के कस्तूरबा विद्यालय में सैकड़ों बच्चे हुए बीमार, मचा हड़कंप
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 2:20 PM

गोड्डा जिला के कस्तुरबा विद्यालय में सैकड़ो बच्चे बीमार हो गए. बीमारी से गोड्डा जिला में हड़कंप मच गया हैं. जिससे सदर अस्पताल में बच्चों से सभी बेड भर गया है. मामला गोड्डा जिला के गोड्डा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है, जहां आज अहले सुबह, देखते ही

टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी