झारखंडPosted at: मई 15, 2024 Minister Alamgir Alam की गिरफ्तारी पर BJP ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिरा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने बड़ा वार किया है मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिर गया है. ईडी ने आलमगीर आलम को अरबों रुपए के टेंडर घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गिरफ्तार हो चुके हैं.
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का न्यू इंडिया है. यहां आप उच्च पद पर भी रहकर भ्रष्टाचार करके बच नहीं सकते हैं. यह तो शुरुआत है. अभी तो अरबों रूपयों का जो टेंडर घोटाला हुआ है उसकी भी जांच जारी रहेगी.