Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:59 Hrs(IST)
झारखंड


Minister Alamgir Alam arrested LIVE: झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार

Minister Alamgir Alam arrested LIVE: झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः  झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार यानी कि आज (15 मई) दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे. इससे पहले मंगलवार को भी आलमगीर आलम दिन के 10:45 बजे हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे. बीते दिन ईडी ने उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. वहीं आज कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद इडी ने उन्हें गिरफ्तार किया.


परिवार के सदस्य पहुंचे ईडी दफ्तर


मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद हिनू स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर RAF के जवानों को बुलाया गया है. मंत्री की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल की टीम भी पहुंच गई है. मौके पर हटिया डीएसपी भी पहुंचे है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के परिवार के लोग भी ईडी ऑफिस पहुंच गए है. 


ये भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर BJP ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिरा


14 मई को भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे मंत्री आलमगीर आलम


आपको बता दें, मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम उनके OSD संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद हुए 32 करोड़ से अधिक कैश से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही थी. ईडी ने मंगलवार (14 मई) को मामले में उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इसके बाद आज ईडी ने फिर से उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुलाई थी. आज फिर से 7 घंटों के पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के लिए आपको बता दें, 6 मई 2024 को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहयोगी जहांगीर आलम के फ्लैट में छापेमारी की थी. छापेमारी में ईडी ने भारी मात्रा में करोड़ों रुपए के साथ कुछ आभूषण बरामद किए थे. 


आलमगीर आलम को ईडी ने 12 मई को जारी किया था समनः मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेजकर पूछताछ के लिए हिनू स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में बुलाया था ईडी ने उन्हें 14 मई की सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर आने को कहा था. साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक सभी कागजात लेकर आने का निर्देश दिया था. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था. 


 


इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद करोड़ों रुपए को लेर ईडी ने जांच के उपरांत खुलासा किया था साथ ही ED ने दावा किया था कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED के अनुसार इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण मिला हुआ है. फिलहाल संजीव लाल और जहांगीर आलम ईडी की रिमांड पर हैं.


अधिक खबरें
संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का किया गया शुभारंभ
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:29 PM

बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित संत जोसेफ इंटर कॉलेज में नए भवन का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आर्च बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का मौजूद रहे. बिशप डॉ फादर लीनुस पिंगल एक्का एवं उपस्थित सभी पुरोहितों के द्वारा मीसा पूजा कराकर विधि विधान के द्वारा नए भवन का शुभारंभ कराया गया.

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा निरीक्षण, एसडीपीओ ने दिए निर्देश
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:17 PM

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी हिस्सों का जायजा लिया, विशेषकर गेट नंबर 3 का, जो अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और आम जनता के आने-जाने का मुख्य मार्ग है.

120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन, डेढ़ करोड़ की राशि लेकर युवक हुआ फरार
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 10:10 PM

गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी नामक एक युवक ने गांव की ही 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया, और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. बता दें कि बीते चार साल से रविशंकर मोदी लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हीं महिलाओं को लोन दिलाता था जिसका पैसा वो बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह वाकया करीब चार साल से चल रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं थी जिनका लोन उसे बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चला.

बुंडू : उत्कृष्ट कार्य करने पर मुखिया अंजना देवी को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया सम्मानित
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 9:59 PM

रांची जिला के बुंडू प्रखंड के ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन कार्यक्रम में बुंडू प्रखंड के सुमानडीह पंचायत मुखिया अंजना देवी को उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंजना देवी को सम्मानित करने पर बुंडू मुखिया संघ ने बधाई दी. बधाई देने वालो में रौशनी लंग, रेखा देवी, द्रौपदी देवी, सिद्धार्थ मुंडा, संदीप उरांव आदि प्रखंड के सभी मुखिया शामिल है.

गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 8:03 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुमला उपायुक्त करण सत्यार्थी को जिला के समग्र विकास हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रशासन के क्षेत्र में "पीएम अवार्ड" सम्मान के लिए चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.