Sunday, Jul 6 2025 | Time 05:16 Hrs(IST)
झारखंड


Minister Alamgir Alam arrested LIVE: झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार

Minister Alamgir Alam arrested LIVE: झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः  झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार यानी कि आज (15 मई) दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे. इससे पहले मंगलवार को भी आलमगीर आलम दिन के 10:45 बजे हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे. बीते दिन ईडी ने उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. वहीं आज कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद इडी ने उन्हें गिरफ्तार किया.


परिवार के सदस्य पहुंचे ईडी दफ्तर


मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद हिनू स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर RAF के जवानों को बुलाया गया है. मंत्री की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल की टीम भी पहुंच गई है. मौके पर हटिया डीएसपी भी पहुंचे है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के परिवार के लोग भी ईडी ऑफिस पहुंच गए है. 


ये भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर BJP ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिरा


14 मई को भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे मंत्री आलमगीर आलम


आपको बता दें, मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम उनके OSD संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद हुए 32 करोड़ से अधिक कैश से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही थी. ईडी ने मंगलवार (14 मई) को मामले में उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इसके बाद आज ईडी ने फिर से उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुलाई थी. आज फिर से 7 घंटों के पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के लिए आपको बता दें, 6 मई 2024 को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहयोगी जहांगीर आलम के फ्लैट में छापेमारी की थी. छापेमारी में ईडी ने भारी मात्रा में करोड़ों रुपए के साथ कुछ आभूषण बरामद किए थे. 


आलमगीर आलम को ईडी ने 12 मई को जारी किया था समनः मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेजकर पूछताछ के लिए हिनू स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में बुलाया था ईडी ने उन्हें 14 मई की सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर आने को कहा था. साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक सभी कागजात लेकर आने का निर्देश दिया था. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था. 


 


इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद करोड़ों रुपए को लेर ईडी ने जांच के उपरांत खुलासा किया था साथ ही ED ने दावा किया था कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED के अनुसार इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण मिला हुआ है. फिलहाल संजीव लाल और जहांगीर आलम ईडी की रिमांड पर हैं.


अधिक खबरें
एदलहातू में संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:04 PM

रांची नगर निगम ने एदलहातू इलाके में अवैध रूप से संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद हॉल संचालकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी. अब निगम द्वारा इस हॉल को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चाकुलिया में बहु प्रचलित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा समाप्त, उमड़ी लोगों की भीड़
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:57 PM

चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.

चाकूलिया पहाड़ पूजा के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:24 PM

चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.

डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:23 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो

जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा में कई बीज दुकानों में की जांच पड़ताल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:15 PM

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.