न्यूज 11,भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:- बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सीपीआई(एम) पार्टी की ओर से अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा उपायुक्त के नाम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सोंपा गया. जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की गई कि SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता और जनप्रतिनिधित्व अनिवार्य रखा जाए. किसी भी नागरिक का वोटर लिस्ट से नाम हटाने से पहले लिखित सूचना तथा अपील करने का अधिकार दिया जाए तथा दस्तावेज आधारित बहिष्कार ना किया जाए.वहीं जिला उपयुक्त को अपने दूसरे ज्ञापन में मांग की गई कि प्रखंड कार्यालय क्षेत्र में झारखंड सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा निर्माधीन 500MT अनाज भंडारण गृह के संवेदक द्वारा अनियमिता बरतने को लेकर कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया जाए.साथ ही उक्त बिंदुओं को जल्द से जल्द निराकरण हेतु आग्रह किया गया है. इस मौके परइस मौके पर पार्टी के झारखंड राज्य सदस्य स्वपन महतो, अंचल कमिटी के सचिव चित्त रंजन महतो, अभिजीत जाना,साधुनाथ,सुकुमार राणा,साधन नायक, तारकेश्वर घोष, तपन विशाल, बासंती नायक, सुधीर पात्र, बादल नायक,लखन खिलाड़ी आदि उपस्थित थे.