सुमित कुमार पाठक /न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू स्थित जय बाबा बूचा बांध पूजा स्थल में प्रबंधन समिति के बीच शुक्रवार को बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने पहुंच कर पूजा किया वहीं इसके बाद पौधारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक संदेश देना चाहता हूं सब मिलकर देश और राज्य क्षेत्र का उत्थान करेंगे इसी क्रम में दो महा पूर्व सी एस आर के माध्यम से भवन का निर्माण कराया है अब वृक्षारोपण कर सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति हमारे क्षेत्र के लोग जागरूक हैं एक पौधा लगाकर एक मां के नाम संदेश देना चाहता हूं हमारे क्षेत्र के लोग जागरुक हए वृक्षारोपण करें ताकि देश सुरक्षित रहे। इस मौके पर जय बूचा बांध के प्रबंधन समिति के उदय अग्रवाल, महेश प्रसाद, सरोज प्रसाद, सुभाष साव महेंद्र गोप, रवि दत्त, शशि शर्मा, मुनीलाल सिंह,अरुण साव,महानंद सिंह, सुशील सिंह, चंद्रिका ठाकुर, मनोज साव आदि लोगों ने पौधारोपण किया.