न्यूज़11 भारत
बुड़मू/डेस्क: प्रखंड अंजुमन एंड वेलफेयर ट्रस्ट बुढ़मू के पदाधिकारियों ने एनके एरिया आफिसर्स क्लब में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया,जो रविवार को 8 बजे संपन्न हुई. यह आयोजन शहिद शेख भिखारी मेमोरियल सोसाइटी एनके एरिया द्वारा आयोजित किया गया था.जिसकी अध्यक्षता इकबाल हुसैन तथा संचालन अधिवक्ता प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी ने किया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एनके एरिया सीसीएल के सीजीएम डीके वर्मा और सीआईएसएफ कमांडेंट ललन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि शमीम बड़ेहार ने कांके विधायक सुरेश बैठा का प्रतिनिधित्व किया.
इफ्तार से पहले सामूहिक दुआ हुई देश में एकता, भाईचारा एवं पूरे मुल्क में अमन चैन कायम रहे. सभी गुनाहों का मगफिरत मांगा. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मगरीब की नमाज अदा की और हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ दावत ए इफ्तार पार्टी का आनंद लिया.अतिथियों ने अपने संबोधन में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदायों के बीच भाईचारा और एकता के महत्व पर जोर दिया. नमाजी सदस्यों ने क्षेत्र की खुशहाली और आपसी सौहार्द की कामना की.
मौके पर एनके सीजीएम डीके वर्मा, सीआईएसएफ कमांडेंट ललन सिंह, विनय सिंह मनकी, कांके अंजुमन सदर रहमान अल्ली, पूर्व जिला परिषद अब्दुला अंसारी, खलारी सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, गोपाल सिंह, राजेश सिंह मिंटू, तस्लीम अंसारी, अमन राज, छोटे खान, नसरुद्दीन अंसारी नईम अंसारी,डी पी सिंह, बशीर अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष साबिर अंसारी आदि उपस्थित हुए.