न्यूज11 भारत
रांची: एनटीए जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया. जेईई मेन्स सत्र 1 की परीक्षा 23 जून, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल 75% स्कोर प्राप्त करना होता है. तो वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को कम से कम 65% का कुल स्कोर लाना होता है.
बता दें कि झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नि:शुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम, जिला स्कूल कैंपस, रांची से 29 छात्र-छात्राओं ने अच्छे परसेंटाईल से सफलता हासिल की है. बता दें कि इन छात्र-छात्राओं ने कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन क्लास करते हुए यह सफलता प्राप्त की है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आकांक्षा कार्यक्रम की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2016-17 से की गई है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब एवं मेधावी बच्चों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई नि:शुल्क कराई जाती है. बता दें कि आकांक्षा योजना में जैक बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है.
कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
उसके बाद जेईई मेन 2022 सत्र 1 परिणाम लिंक पर टैप करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.