न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के गया शहर को अब आधिकारिक रूप से 'गयाजी' के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार ने इसके पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह नाम परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस बैठक में कुल 69 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली.
बोधगया में बनेगा बौद्ध ध्यान और अनुभव केंद्र
कैबिनेट बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि गयाजी नामकरण के साथ-साथ बोधगया में एक बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केंद्र स्थापित करने का फैसला भी लिया गया है. बोधगया में पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह केंद्र पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देगा.
पर्यटन, राजस्व और रोजगार को मिलेगा बल
सरकार का मानना है कि इन पहलों से न केवल पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा होगा, बल्कि इससे राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यह केंद्र ‘स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0’ के तहत बनाया जाएगा, जिसके लिए 165.44 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है.