Wednesday, Jul 9 2025 | Time 09:49 Hrs(IST)
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड


रांची के मिलावटखोरों पर अब प्रशासन की कड़ी नजर, पकड़े गए तो होंगे सलाखों के पीछे

रांची के मिलावटखोरों पर अब प्रशासन की कड़ी नजर, पकड़े गए तो होंगे सलाखों के पीछे
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः अगर आपकी आदत है बाहर सड़कों के किनारे ठेला-खोमचों पर या अन्य प्रतिष्ठानों पर बिक रहे चटपटी खाद्य पदार्थों को खाने की तो जरा सावधान हो जाए. क्योंकि मार्केट में आजकल मिलावटी सामानें बिकने लगी है जिसे खाने के बाद लोग अक्सर फूड प्वॉइजनिंग और पेट दर्द जैसी शिकायत करते हैं. लेकिन अब इन सब चीजों को लेकर प्रशासन अब सतर्क हो गया है. दरअसल, राजधानी रांची में मिलाटवी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए अगले हफ्ते से विशेष अभियान चलाया जाएगा. ताकि लोगों को मिलाटवी खाद्य पदार्थों को खाने से बजाया जा सकें. 

 

मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के खिलाफ प्रशासन की तरफ से यह अभियान शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्रवाई किया जाएगा. क्योंकि पिछले कई समय से मिलावटी सामान के कारोबार की लगातार शिकायत ग्रामीण इलाकों में मिल रही है. खाद्य पदार्थों को खाने के बाद हमेशा भारी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलती रही हैं ऐसे में लगातार शिकायतों के बाद अब जिला प्रशासन ने इस तरह के अभियान को शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाने का निर्णय लिया है इसे लेकर कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है. 

 

आपको बता दें, शहरी इलाकों में इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाता है लेकिन प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से जांच के लिए नहीं पहुंच पाती है ऐसे में प्रशासन का पूरा फोकस अब ग्रामीणों क्षेत्रों में है. अभियान चलाने के लिए प्रखंडवार टीम का गठन किया जाएगा. और सूचना के आधार पर टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंचेगी और खाद्य पदार्थों और सामग्री के नमूने को जांच के लिए इकट्ठा करेगी. जांच और निगरानी के साथ ही टीम लोगों को जागरूक करने का काम भी करेगी. 

 


 

कुछ भी खाद्य सामान खरीदने के बाद जरूर लें रसीद- प्रशासन

प्रशासन के मुताबिक, जब कभी कोई कुछ सामान खरीदते हैं तो वे वहां से रसीद नहीं लेते है लेकिन उन्हें रसीद लेना आवश्यक है. प्रशासन ने इसे लेकर लोगों से अपील की है कि वे सामान खरीदने के बाद रसीद जरूर लें. ग्रामीण क्षेत्रों में होटल संचालन करने वाले, जिनसे आप दूध, पनीर आदि खरीदकर ले रहे हैं सभी से रसीद लें. शिकायत के मुताबिक, गर्मी में दूध और पनीर की मांग काफी बढ़ी हैं और ऐसे में लोगों की मांग को पूरी करने और उत्पादन में कमी को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबारियों द्वारा मिलावट का सहारा लिया जाता है. 

 

इस वजह से अभियान शुरू कर रहा प्रशासन


  • इस बार राज्य में कई हिस्सों से फूड प्वॉइजनिंग की घटनाएं सामने आई है.

  • शहरी इलाकों में कई प्रतिष्ठान नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

  • खुले जगहों पर बिकने वाली मिष्ठानों और अन्य खाद्य पदार्थों को बिना एक्सपायरी तारीख अंकित किए बेचने का काम किया जा रहा है. 

  • ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों, होटलों, ढाबे और अन्य प्रतिष्ठानों में बिक रहे दूध-पनीर की गुणवत्ता में मिलावट की शिकायत मिली है.


 

प्रशासन की कार्रवाई से होगा ये लाभ


  • अपने इस अभियान के तहत अगर प्रशासन मिलावटी पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है और सबूत पाता है तो ऐसे में उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. जिसमें आरोपी को 6 महीने की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.  

  • प्रतिष्ठानों और दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच के बाद अगर उसमें मिलावट मिलती है तो बेचने वाले के खिलाफ केस दर्ज होगी और उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. और जिला स्तर की कमेटी इस पर निर्णय लेते हुए आगे की सभी प्रक्रिया पूरी करने में जुटेगी. 


अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:35 AM

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से रोजाना हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं औरहल्की हवाएं चला रही हैं. बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज रफ्तार हवा का चलना और आकाशीय बिजली गिरने के आसार व्यक्त किए हैं.

रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र-छात्राओं पर आफत, बड़ी घटना टली
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:30 PM

चतरा टंडवा क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण और कंस्ट्रक्शन कार्य में लगी रॉयल कंपनी की मनमानी से छात्र छात्रों के साथ आज बड़ी घटना टल गई. टंडवा प्रखंड कार्यालय से सरकारी साईकिल लेकर छात्रो से भरा ऑटो दलदल कीचड़मय सड़क मे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बचे गए. ऑटो मे लोड सरकारी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना टंडवा प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण मे लगी रॉयल कंपनी, झांझरिया पॉवर पर कार्रवाई का मांग किया है.

गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.