Sunday, Aug 3 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


अब OTP Scam पर लगाम लगाएगा Google, खोजा ये तरीका

अब OTP Scam पर लगाम लगाएगा Google, खोजा ये तरीका
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: देश में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन ऑनलाइन ठगी के नए मामले देखने को मिलते है. इसमें ऑनलाइन ऐप्स की भी भागीदारी होती है. ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए Google ने भी एक तरीका खोजा है. गूगल (Google ) ने Android 15 का नया Beta वर्जन लॉन्च किया है. बता दें, Android 15 का स्टेबल वर्जन कि आने वाले कुछ महीनों में यूजर्स को मिल जाएगा. गूगल (Google) ने Android 15 के बीटा वर्जन में कई  फीचर्स को लाइव कर दिया है. बता दें इस फीचर में OTP फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए नया फीचर भी जोड़ा गया है. कंपनी ने ऐनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कहा कि फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए Android 15 में अच्छी  प्रोटेक्शन मिलेगी. इसमें AI पावर्ड प्रोटेक्शन होंगे, जिसका इस्तेमाल करके फ्रॉड और स्कैम से बचा जा सकता है. 




मिलेगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी

बता दें कि Android 15 में कई ऐप्स को नोटिफिकेशन में OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. अगर पैनियन ऐप का इस्तेमाल आप कर रहे है तो उन्हें OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा. यानी एंड्रॉयड 15 में OTP का एक्सेस मैलवेयर को नहीं मिलेगा. Android 15 में सेंसिटिव परमिशन को बचाने के लिए रिस्ट्रिक्शन को बढ़ाया जाएगा. बता दें इससे पहले Android 13 में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे कंपनी इसे  और भी मजबूत कर रही है.




एडिशनल परमिशन देनी होगी 

बता दें, एंड्रॉयड 15 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एडिशनल परमिशन देनी होगी. जिसके बाद ही किसी ऐप को ये परमिशन मिलेंगी. इसमें वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप्स और फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स शामिल है. वहीं लेटेस्ट Android 15 में स्क्रीन शेयरिंग फीचर को ऑन करने पर प्राइवेट कंटेंट हाइड रहेगा.  इससे रिमोट व्यूअर आपके नोटिफिकेशन को नहीं देख पाएंगे. साथ ही स्क्रीन शेयरिंग में OTP नजर नहीं आएगा. जब आप यूजरनेम और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर कर रहे होंगे तो इस समय स्क्रीन शेयरिंग के दौरान दूसरे यूजर के लिए आपकी स्क्रीन ऑफ रहेगी. बता दें कि फिलहाल ये फीचर्स दूसरे ब्रांड के फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइसेस और Pixel पर ही मिलेगे. 

 



 

 


 

 

अधिक खबरें
गूगल फोटोज में धमाका! Magic Editor से Video Story तक जुड़े ये जबरदस्त फीचर्स
जुलाई 28, 2025 | 28 Jul 2025 | 12:39 PM

गूगल फोटोज अब सिर्फ एक फोटो स्टोरेज नहीं रहा, कंपनी ने इसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस टूल्स जोड़े हैं. यह आपकी पुरानी यादों को एक नया अंदाज में पेश करेंगे. अब आप सिर्फ फोटो देखकर ही नहीं, बल्कि उन्हें वीडियो की तरह भी बना सकेंगे.

X का नया फीचर खोलेगा हर पोस्ट का राज! अब चलेगी या नहीं, सब चलेगा पता
जुलाई 27, 2025 | 27 Jul 2025 | 2:18 PM

X के community Notes नाम के फीचर के जरिए कुछ पेड यूजर्स को अब अपने अकाउंट की ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. अगर कोई पोस्ट शुरू से ही ज्यादा लाइक्स बटोर रही हैं तो आपको उस पर एक Callout नोटिफिकेशन दिखेगा

टेलीकॉम सेक्टर में बंपर भर्ती का ऐलान: हर साल होगा 1 लाख करोड़ का निवेश, 2030 तक 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 2:17 PM

भारत सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर को नई उड़ान देने के लिए नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी 2025 (NTP-25) का ड्राफ्ट जारी कर दिया है.

भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेगी टेस्ला! हाईटेक Model Y की हुई लॉन्चिंग
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:51 AM

टेस्ला मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने भारत में औपचारिक रूप से एंट्री कर ली है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला का पहला शोरूम मंगलवार (15 जुलाई) को खोला गया. इस शोरूम का उद्घाटन मुख्यमंत्र देवेंद्र फडणवीस ने किया, जिन्होंने इस अवसर पर टेस्ला का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’.

Shubhanshu Returns to Earth: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट के पास की सुरक्षित लैंडिंग
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 3:31 AM

18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद वह ऐतिहासिक पल आ गया जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए. शुभांशु शुक्ला क्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थे जो स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.