ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: अमलाबाद ओपी क्षेत्र के सीतानाला स्थित बिरसा पुल से दामोदर में कूदा महाल गांव निवासी नव बनर्जी के पुत्र विशाल का घटना के दूसरे दिन 24घंटे से अधिक समय बीतने पर भी नही मिला कोई सुराग. हालांकि, दामोदर नदी के उफनते बाढ़ में कूदे उक्त युवक के खोजबीन में पुलिस प्रशासन या संबंधित विभाग अबतक लापरवाह बनी हुई है. खोज में सिर्फ ग्रामीणों का प्रयास ही जारी है. जो ट्यूब या अन्य माध्यमों से तलाश कर रही है.
इधर शनिवार की सुबह घटनास्थल पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अमलाबाद व सुदामडीह थाने की पुलिस को सकारात्मक कार्यवाई की अपील करते हुए सरकारी प्रयास पर नाराजगी जताई. कहा घटना के बाद न तो युवक के तलाश में एनडीआरएफ और न ही गोताखोर की टीम पहुंची. जबकि ससमय प्रयास होने से किसी की जान बचाई जा सकती है.
कहा कि राज्य सरकार बाढ़ व आपदा के नियंत्रण की दिशा में डपोरशंख बजाकर इतिश्री कर रहे हैं. जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और है. 24 घंटे बाद भी नदी में डूबे युवक की तलाश तक शुरू नही होना या तो सरकार की लापरवाही है या फिर सिस्टम की बेरुखी. अमलाबाद ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद ही सुदामडीह थाना पुलिस द्वारा धनबाद एसडीओ के माध्यम से एनडीआरएफ टीम को सहयोग के लिए आग्रह किया गया है,जो अबतक नही पहुंची.