न्यूज11 भारत
गोड्डा/डेस्कः महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में नो एंट्री नियमों की धज्जियां उड़ना अब आम बात बन चुकी है, और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. रविवार दोपहर नगर पंचायत बैरियर के पास हुई एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना में बिहार के भागलपुर जिला स्थित सनोखर निवासी दो सगे भाई, 50 वर्षीय श्यामलाल शाह और 45 वर्षीय गोपाल शाह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बाइक से किसी कार्यवश महागामा आए थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रांसपोर्ट हाइवा वाहन से टकरा गए. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा अचानक रुक गया, जिससे पीछे से आ रही बाइक तेज गति में उसके पीछे टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए. घायलों को तत्काल महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. सीमा होरो और स्वास्थ्यकर्मी नवल किशोर की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया. श्यामलाल शाह के पैर में गंभीर फ्रैक्चर है, जबकि गोपाल शाह की कलाई टूट गई है. दोनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे की सूचना मिलते ही श्यामलाल शाह के पुत्र विकास कुमार सहित परिवारजन अस्पताल पहुंचे। विकास ने बताया कि "मेरे पिताजी व्यवसायिक कार्य से महागामा आए थे, लेकिन यहां जिस तरह से नियमों की अनदेखी हो रही है, वह चिंताजनक है."
स्थानीय लोगों की सतर्कता से हाइवा को बैरियर के पास ही रोक लिया गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया.
महागामा नगर क्षेत्र में नो एंट्री सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लागू है, परंतु इसके बावजूद भारी वाहन जैसे ट्रांसपोर्ट हाइवा, डंपर आदि का बेरोकटोक प्रवेश अब गंभीर खतरे का कारण बन गया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विद्यालय खुलने और बंद होने के समय, जब सड़कों पर छात्र-छात्राएं निकलते हैं, उस दौरान भी भारी वाहन नगर में बेरोकटोक दौड़ते हैं. वहीं, मुख्य बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ के समय इन वाहनों की आवाजाही आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन गई है. स्थानीय व्यवसायियों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नो एंट्री नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, और भारी वाहनों की नगर क्षेत्र में एंट्री को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.