बिहारPosted at: मई 02, 2025 Nitish Kumar: बाल-बाल बचे बिहार CM, राजगीर में हलीकॉप्टर लैंडिंग समय नीचे उड़ने लगा था टीन का शेड
प्रशासनिक अधिकारियों पर उठने लगा सवाल
न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार के सीएम नीतिश कुमार बाल बाल बचे हैं. बता दें कि नालंदा के राजगीर में जब सीएम का हेलीकॉप्टर उतर रहा था तो नीचे से टीन व करकट उड़ने लगा था. लेकिन गणिमत रहा कि करकट हेलीकॉप्टर से नही टकराया. वरना एक बड़ा हादसा गुजर सकता था. इसके बाद से सीएम से जुड़े कर्मचारी भी सहम उठे, फिर हेलीकॉप्टर को आराम से लैंड करवाया गया.
दरअसल बिहार सीएम शुक्रवार को पटना से राजगीर रवाना हुए थे राजगीर में जब हेलीकॉप्टर लैंड हुआ तो नीचे से शेड उड़ने लगा था हवा की गति तेज थी इसलिए आसपास की चीजें उड़ने लगी थी. सीएम नीतिश कुमार की हेलीरकॉप्टर लैंडंग के को दैरान ये घटना घटी.
इस घटना से प्रसासनिक अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि जब सीएम का कार्यक्रम पहले से तय था तो प्रशासन इसकी पूरी तैयारी करके क्यों नहीं रखा. बता दें कि बिहार सीएम नालंदा स्पोर्ट्स एकेडमी में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल सुविधा के लोकार्पन के लिए आए थे.