Friday, Jul 18 2025 | Time 03:17 Hrs(IST)
देश-विदेश


नीता अंबानी खेल जगत की 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

नीता अंबानी खेल जगत की 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

नई दिल्ली : 12 मार्च: मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की फ्रैंचाइज की मालिक नीता अंबानी का नाम 2020 की टेनिस की सुपरस्टार सेरेना विलियम्स और जिम्नास्ट सिमोन माइल्स के साथ खेल जगत के लिए 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है.


स्पोर्ट्स बिजनेस नेटवर्क, आईस्पोर्टकनेक्ट ने 2020 के लिए अपनी ‘इन्फ्लुएंशियल वूमन इन स्पोर्ट’ सूची जारी करते हुए कहा कि ‘‘मूल सूची में 25 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब हमारे विशेषज्ञों के पैनल से राय प्राप्त करने के बाद टॉप 10 महिलाओं की फाइनल सूची को तैयार किया गया है.’


पैनल में अन्ना लॉकवुड, हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स-टेल्स्ट्रा, सैली हैनकॉक, मैनेजिंग पार्टनर, वाई स्पोर्ट और वुमन इन स्पोर्ट की पूर्व चेयरपर्सन आरती डबास, आईसीसी के मीडिया राइट्स की पूर्व प्रमुख और आईस्पोर्टकनेक्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वर्मा शामिल हैं. 

 

 

उन्होंने कहा कि ‘‘अंबानी ने अपनी मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी को आईपीएल इतिहास में सबसे सफल बनने के लिए प्रेरित किया है और वे अपने इस लक्ष्य में सफल रहीं हैं. इसके साथ ही वे देश के विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित करने की कई खेल परियोजनाओं में शामिल रही हैं.’’

 

सूची में शामिल अन्य लोगों में जिमनास्ट सिमोन बाइल्स शामिल हैं, जिन्हें दुनिया में सबसे महान एथलीटों में से एक और खेल में महिलाओं के लिए एक बढ़ती आवाज, के तौर पर जाना जाता है. उनके साथ ही फुटबॉलर मेगन रापीनो, के रूप में वर्णित किया गया है, जो अपने मन की बात कहने और सामाजिक मुद्दों पर बात करने से कभी नहीं डरती हैं.

 

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका भी इस सूची में शामिल हैं. उनके साथ सूची में एली नॉर्मन, डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस, फॉर्मूला 1, कैथी एंगेलबर्ट, कमिश्नर, डब्ल्यूएनबीए, फातमा समौरा, सैक्रेटरी जनरल, फीफा, मैरी कॉमिस, सीईओ, स्पेशल ओलंपिक्स और क्लेयर कॉनर, मैनेजिंग डायरेक्टर, वुमंस क्रिकेट, ईसीबी शामिल हैं. 

 

नीता सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की पत्नी हैं और जून 2014 से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में हैं.

उनकी मुंबई इंडियंस (एआई) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को चार बार जीता है.

 

आईस्पोर्टकनेक्ट ने कहा कि मूल तौर पर चुनी गई सूची में भारतीय टैनिस स्टार सानिया मिर्जा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी शामिल थीं.

 
अधिक खबरें
पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर 10 हजार पुलिस कर्मी सम्भालेंगे सुरक्षा की कमान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:09 PM

बिहार विधान सभा चुनाव से पहले प्राधान मंत्री का लगातार बिहार दौरा हो रहा है और अब वे छठी बार गांधी की कर्मभूमि मोतिहारीं में आ रहे है . और इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को 7200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे जिसमे 700 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घटान इस जिले में करेंगे

ED के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने दिया इस्तीफा, केंद्र सरकार ने स्वीकारा त्यागपत्र
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 6:17 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद वह अपने मूल विभाग में वापस आकर दिल्ली जोन के डीडीजीआई (DDGI) में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे.

IPL का जश्न मनाकर बुरे फंसे विराट कोहली! बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार ने कहा- RCB जिम्मेदार
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 4:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरू में जश्न मनाना अब भारी पड़ रहा है. भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें उसने RCB को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं, टीम को स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी नाम इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब

बनारसी साड़ी को नहीं करें अवॉइड, इन एक्ट्रेसेस के लुक से आईडिया ले और रीक्रिएट करें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:07 AM

सुरभि चंदना ने हैवी बनारसी साड़ी पहनी हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक हैवी नेकलेस भी कैरी किया हैं. जिसका डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा हैं.

बलूच आर्मी का हमला: पाक सैनिकों पर टूटा कहर, कई जवान मारे गए
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 1:23 PM

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने कालात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया हैं. BLA ने संघर्ष जरी रखने का ऐलान भी किया हैं.