Tuesday, Jul 15 2025 | Time 00:28 Hrs(IST)
बिजनेस


Post Office की धांसू स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, जबरदस्त होगा मुनाफा

Post Office की धांसू स्कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, जबरदस्त होगा मुनाफा

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: वैसे तो बाजार में पैसो की बचत के लिए अनगिनत स्कीम्स मौजूद हैं. लेकिन अगर हम कही पैसा लगाते है तो हमारे दिमाग में एक ऐसा सवाल जरुर आता है कि यहां पैसा कितना सुरक्षित रहेगा. लोग ज्यादातर ऐसी जगह को चुनते जहां उनका पैसा डूबे नहीं और उनका रकम भी सुरक्षित रहे. जैसे पोस्ट ऑफिस, यहां निवेश करने से ना सिर्फ जमा पैसा पर ज्यादा ब्याज मिलेगा, बल्कि रकम भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा. तो आइये जानते है पांच ऐसे स्कीम के बारे में. 

 

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) में 18 साल या उससे अधिक को कोई भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है. वहीं अभिभावक के साथ 18 से कम उम्र वालों को ये खाता खोलना होगा. इसमें ब्याज दर 7.1% (Compounded Yearly) है. यह स्कीम 15 साल में मैच्‍योर होगा. इस स्कीम में न्यूनतम राशि 500 रुपये और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष 1.50 लाख तक जमा किया जा सकता है. वहीं इसकी खास बात यह है कि इस खाते से एक साल की अवधि के बाद लोन भी लिया जा सकता है. 

 

किसान विकास पत्र (KVP)  

किसान विकास पत्र (KVP)  में निवेश करने पर ऐसे तो 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप 9 साल 7 महीने तक  यहां अपना पैसा छोड़ दें तो जमा की गई राशि सीधा दोगुनी हो जायेगी. लेकिन इस स्कीम की कुछ शर्तें हैं. लेकिन इसमें न्यूनतम सीमा 1000 रुपये की है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा नहीं है. इस स्कीम की एक खास बात यह है कि इसे मैच्‍योरिटी से पहले भी तोड़ा जा सकता है.

 

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करने पर एक साल में 6.9%, दो साल में 7%, तीन साल में 7.1% और पांच साल में 7.5% के लिए पैसे का निवेश किया जा सकता है.  इस स्कीम के तहत 1000 रुपये से कम की राशि जमा नहीं की जा सकती है. अधिकतम रकम की कोई तय सीमा फिक्स नहीं है. वहीं समय सीमा समाप्त होने के बाद जमा रकम को फिर से जमा करना होगा. अगर आप इसमें निवेश करते है तो 6 महीने से पहले आप इसे नहीं तोड़ सकते है. एक साल से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर सेविंग अकाउंट पर जो ब्याज मिलता है फिर बस वही मिलेगा.

 


 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में पैसा पांच साल में मैच्‍योर होता है इसमें निवेश करने पर 7.7% की ब्याज सालाना मिलेगा, लेकिन मैच्‍योरिटी के साथ ही ये ब्याज मिलेगी. इस स्कीम की शुरुआत भी 1000 रुपये से होती है, इसमें भी अधिकतम रकम की कोई सीमा फिक्स नहीं है.

 

सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें ब्याज 8.2%  सालाना है. लेकिन इसमें निवेश करने के लिए एक शर्त है कि ये ब्याज पांच साल पूरा होने पर ही मिलेगा. वहीं  इस खाते को अगर एक साल के पहले बंद किया जाता है तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा. वहीं स्कीम में निवेश करने के लिए उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए, इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये है. वहीं अधिकतम 30 लाख रुपये तक आप स्कीम में जमा कर सकते हैं. 

 

 

 

 

अधिक खबरें
जीएसटी कलेक्शन में टूटा 5 वर्षों का रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आये 22 लाख करोड़ से भी ज्यादा
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:30 PM

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है, घरेलू अर्थव्यवस्था के मैदान पर भी देश लगातार तरक्की करता जा रहा है. भारतीय अर्थव्यस्था को लेकर जो बड़ी खबर आ रही है, वह यह है कि ताजा जीएसटी कलेक्शन में देश ने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जीएसटी कलेक्शन इस समय अपने सर्वोच्च शिखर है. सरकारी

1 जुलाई से बदलने वाले नियम आपकी जेब पर डालेंगे असर, जरूर जान लें!
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 10:38 PM

हर महीने की 1 तारीख को आपके रोजमर्रा की चीजें बदलती रहती है. इसका बार भी बदल रही हैं. जो बदलाव होता है, उसका सीधा सम्बंध आपकी जेब से जुड़ा होता है. 1 जुलाई को भी कई नियम बदल रहे हैं. एक तो एलपीजी के दामों में बदलाव होगा. देखना यह है कि इस बार का बदलाव कैसा असर आप पर डालता है

शेयर बाजार खुलते ही 'जलडमरूमध्य' में डूबे निवेशकों के 3 लाख करोड़
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 2:53 PM

ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका के कूद पड़ने का असर शेयर बाजार पर दिख गया है. दो दिनों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुले थे, लेकिन बाजार खुलते ही 15 मिनट में ही शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. इन 15 मिनटों में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गये. बाजार जैसे खुला सेंसेक्स ने 705 अंक का गोता लगा लिया. शेयर बाजार में जो हाहाकार मचा

एयर इंडिया के विमान के साथ शेयर बाजार भी हो गया 'Crash', 823 अंकों की भारी गिरावट
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 10:04 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे का असर शेयर मार्केट पर भी दिखायी दिया. सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर के शेयरों पर दिखा. इंटर ग्लोब एवियशन लि.और स्पाइसजेट के शेयरों में तो गिरावट देखी ही गयी, भारत से बाहर, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी इसका असर दिखाई दिया. वहां भी एशिएशन के शेयरों में 5

CCPA ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर कसा शिकंजा, ग्राहकों को भ्रामक विज्ञापनों के सहारे नहीं फंसा सकेंगे
जून 07, 2025 | 07 Jun 2025 | 6:31 PM

कंपनियां अपने भ्रामक विज्ञापनों से ग्राहकों को नहीं ठग पाएंगी. इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कमर कस ली है. CCPA डार्क पैटर्न को खत्म करने जा रहा है, इसके लिे उसने सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि वे 3 महीने के भीतर खुद का ऑडिट पूरा कर लें.