झारखंडPosted at: मई 03, 2025 न्यूज़ 11 भारत की खबर का दिखा असर, मटियाबांधी पंचायत का पंचायत सचिव निलंबित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मटियाबांधी पंचायत में हुआ एक बड़ा फर्जीवाड़ा अब सुर्खियों में हैं. न्यूज़ 11 भारत की पड़ताल और रिपोर्टिंग के बाद प्रशासन हरकत में आया और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं. जैसे ही मामला सामने आया, जिला प्रशासन ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले प्रज्ञा केंद्र का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया. एसडीओ के नेतृत्व में टीम मामले की जांच कर रही हैं. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भी मामले को उठाया था. बता दें कि, एक भी मुस्लिम परिवार नहीं होने के बावजूद इस पंचायत में करीब 3000 मुस्लिम बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए.