Sunday, Jul 27 2025 | Time 07:56 Hrs(IST)
  • Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का कहर! 15 राज्यों में अलर्ट पहाड़ों में फिर तबाही के संकेत
  • Hariyali Teej 2025: सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए मनचाहे वरदान का पर्व, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
झारखंड


ढेंगा गोलीकांड में नया मोड़: हाईकोर्ट ने ट्रायल पर लगाई रोक, सीआईडी जांच पूरी होने तक आदेश जारी नहीं होगा

ढेंगा गोलीकांड में नया मोड़: हाईकोर्ट ने ट्रायल पर लगाई रोक, सीआईडी जांच पूरी होने तक आदेश जारी नहीं होगा

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हजारीबाग जिले के बड़कागांव में हुए बहुचर्चित ढेंगा गोलीकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने इस मामले में रांची सिविल कोर्ट के स्पेशल कोर्ट-7 में चल रहे ट्रायल पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जब तक इस मामले में सीआईडी (अपराध जांच विभाग) की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी प्रकार का आदेश या ट्रायल की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.
 
 
इस केस में याचिकाकर्ता मंटु सोनी ने पुलिस जांच और पूर्व में दाखिल की गई चार्जशीट की वैधता पर सवाल उठाते हुए याचिका दायर की थी. इसके आधार पर जुलाई 2022 में झारखंड हाईकोर्ट ने सीआईडी जांच के आदेश दिए थे. हालांकि, याचिकाकर्ता के अनुसार, हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद सीआईडी द्वारा जांच अब तक पूरी नहीं की गई है. इस बीच, रांची सिविल कोर्ट के स्पेशल कोर्ट-7 में उसी चार्जशीट के आधार पर ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने संदेह जताते हुए सीआईडी जांच के आदेश दिए थे. इसी को लेकर मंटु सोनी ने एक बार फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
 
याचिका में अधिवक्ता हेमंत सिकरवार के माध्यम से यह तर्क दिया गया है कि ट्रायल को आगे बढ़ाना सुप्रीम कोर्ट के नत्थी लाल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मामले में दिए गए निर्णय का उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि जब किसी मामले की पुनः जांच लंबित हो, तो पूर्व की चार्जशीट पर ट्रायल नहीं चलाया जा सकता. हाईकोर्ट ने फिलहाल इस मामले में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सीआईडी जांच पूरी होने तक ट्रायल पर रोक जारी रहेगी. इस फैसले से न केवल मामले की जांच प्रक्रिया पर फिर से ध्यान केंद्रित हुआ है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी नई बहस शुरू हो गई है.
 
 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
आरोही मौत के इंसाफ के लिए धरने पर बैठ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बेरमो एसडीओ और बेरमो एसडीपीओ
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:37 PM

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह आरोही रानी के मौत के लेकर धरना पर बैठे लोगों से जाकर मुलाकात की और उन्हें ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझते हुऐ उठने को कहा. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की

पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित, सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बनाये गये नये थाना प्रभारी
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:14 PM

: पिपराटांड़ थाना प्रभारी राजवर्धन निलंबित किये गये हैं.उनकी जगह पर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. निलंबन की कार्रवाई एसपी रीष्मा रमेशन ने की है. थाना प्रभारी राजवर्धन पर अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण यह कार्रवाई हुई है.

बड़ी खबर: एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह सस्पेंड
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:05 PM

रामगढ़ थाना के प्रभारी और एनकाउंटर के लिए चर्चित इंस्पेक्टर पीके सिंह को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है. रामगढ़ एसपी अजय की अनुशंसा के बाद आईजी थाना प्रभारी पीके सिंह को उनके पद से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया.

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश पतरातू  लेक रिजॉर्ट पहुंचे.
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 10:04 PM

झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश तारलोक सिंह चौहान शनिवार को पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंचे. मौके पर मौजूद रामगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार हर्षित तिवारी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता

नेहा जायसवाल की अभूतपूर्व सफलता: JPSC परीक्षा में 197वां रैंक, बुंडू और पांच परगना का नाम किया रोशन
जुलाई 26, 2025 | 26 Jul 2025 | 9:57 PM

पुराना बाजार टोली, बुंडू की होनहार बेटी नेहा जायसवाल ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 197वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ बुंडू बल्कि पूरे पांचपरगना क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से नेहा ने यह सिद्ध कर दिया कि सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयास सबसे बड़ा हथियार है.