न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड स्थित केसरगढ़ इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत शिव मंदिर के पास चाल धंसने से एक दर्जन से अधिक मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इलाके में मचा हड़कंप
घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने जब घटनास्थल की ओर जाने की कोशिश की तो उन्हें कथित तौर पर सिंडिकेट के लोगों ने रास्ते में ही रोक दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों में आक्रोश है.
अवैध कोयला खनन का कारोबार तेज
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक बार फिर अवैध कोयला खनन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और प्रशासन की मिलीभगत से यह सब हो रहा है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य की स्थिति स्पष्ट नहीं है. लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह घटना न केवल मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ है, बल्कि पूरे सिस्टम पर भी सवाल खड़े करती है.