झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 नीमडीह पुलिस ने चलाई एंटी रेस ड्राइविंग चेकिंग, एक मोडिफाइड बाइक जब्त

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह पुलिस द्वारा बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए नीमीडीह थाना के गांव बान्दू एवं पारगामा पंचायत भवन के समीप एन्टी क्राइम एवं एन्टी रेस ड्राइविंग चेकिंग की गयी.
थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते हुए सड़क दुर्घटनाओं एवं तेज बाइक राइडिंग को कम करने के लिए नीमडीह पुलिस द्वारा औचक वाहन जांच किया गया. जिसके तहत एक रेसिंग करते हुए मोडिफाइड मोटरसाईकिल जब्त की गयी. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है एवं वाहन पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाई रखने के लिए लगातार इस तरह का एंटी क्राइम तथा एंटी रेस ड्राइविंग के विरोध अभियान चलाया जाएगा.जिससे सड़क पर गलत तरीकों से गाड़ी चलाए जाने पर नियंत्रण हो सकेगा.सभी अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल न दे और न ही कोई व्यक्ति वैध कागजात के बिना वाहन को चलाए एवं सड़क सुरक्षा नियम का हमेशा पालन करें.