देश-विदेशPosted at: अगस्त 19, 2025 कल सुबह 11 बजे नॉमिनेशन करेंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बुधवार सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि एनडीए ने अपने घटक दलों की सर्वसहमति से महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका आभार जताया था. सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं और दो बार के लोकसभा सांसद रहे हैं. उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवा दी है.