Thursday, Jul 3 2025 | Time 06:14 Hrs(IST)
देश-विदेश


Navratri 2023 Day 5: नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता की हो रही आराधना, जानें, पूजा विधि, मुहूर्त और आरती

Navratri 2023 Day 5: नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता की हो रही आराधना, जानें, पूजा विधि, मुहूर्त और आरती
न्यूज11भारत

रांची/डेस्क: नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा को अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आज (19 अक्टूबर) को चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन है. नवरात्रि का पांचवे दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. इस दिन मां स्कंदमाता की आराधना होती है. आने वाले दिनों में मां कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री भक्तों के बीच पूजनीय होगी.




देवी का पांचवां रूप मां-बेटे के रिश्ते का है प्रतीक  

देवी का पांचवां रूप मां-बेटे के रिश्ते का प्रतीक है. जो अपने भक्तों को असीम प्यार और स्नेह देता है. मां स्कंदमाता की पूजा करने से मोक्ष, शक्ति, समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि मां के इस स्वरूप की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है.

 

नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की होती है पूजा

मां स्कंदमाता दुर्गा की पांचवा स्वरूप है. नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की विशेष रूप से अराधना की जाती है. भागवत पुराण के अनुसार, मां स्कंदमाता देवी दुर्गा के मातृ स्वरूप का प्रतीक है. मां स्कंदमाता को चार हाथों से दर्शाया गया है. स्कंदमाता मां कार्तिकेय को अपनी गोद में उठाए हुए दिखाई देती हैं. वह एक क्रूर शेर पर सवार है और उसके चार हाथ हैं. स्कंदमाता देवी अपने दोनों बाएं हाथों में कमल का फूल धारण करती हैं और अपने दाहिने हाथ से कार्तिकेय को पकड़ती हैं. दूसरा दाहिना हाथ निडरता का भाव है. स्कंदमाता को देवी पद्मासना के नाम से भी जाना जाता है. 

 

शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा करने का दो शुभ मुहूर्त होगें, आज सुबह 6 बजकर 54 मिनट से और सुबह 08 बजकर 18 मिनट तक है.

 

मंत्र 

ॐ देवी स्कंदमातायै नमः

ॐ देवी स्कंदमातायै नमः

एक सौ आठ बार जाप करें.





 

पूजा विधि

देवी की मूर्ति या तस्वीर को साफ मेज पर रखें. गंगा जल छिड़कें. पीतल या तांबे का एक कलश रखें और उसके ऊपर एक नारियल रखें. एक साथ भगवान गणेश, भगवान वरुण, नवग्रह और अन्य सभी देवी-देवताओं को रखें. इसके बाद दूध, फल, फूल, सिन्दूर, देवी के लिए वस्त्र और अन्य श्रृंगार की वस्तुओं का उपयोग करके पूजा करें. आरती करके और प्रसाद बांटकर पूजा समाप्त करें.

 


 
अधिक खबरें
आम उपभोक्ता की कई वस्तुएं हो सकती हैं सस्ती, सरकार ने GST कम करने के दिये संकेत!
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 3:40 PM

देशभर के उपभोक्ताओं, विशेषकर गृहणियों के लिए सरकार की ओर से अच्छे संकेत मिलने की खबर है. खबर है कि आम उपभोक्ता वस्तुएं के दाम में कमी हो सकती है. यह कमी इन वस्तुओं पर GST कम होने से होने के संकेत है. आम उपभोक्ता वस्तुएं जैसे- दाल, घी, बेसन या अन्य खाद्य वस्तुओं पर सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) कम कर सकती है.

उत्तराखंड में भाजपा ने महेंद्र भट्ट पर जताया भरोसा,और हिमाचल के नये कप्तान राजीव बिंदल
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 3:06 PM

भाजपा ने देश में संगठन परिवर्तन का काम शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए प्रदेश अध्य चुन लिया है. उत्तराखंड में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भरोसा जताया है. लेकिन हिमाचल प्रदेश को नया भाजपा अध्यक्ष मिल गया है. उत्तराखंड के संगठन चुनाव में महेंद्र भट्ट

AIIMS और ICMR ने दिया बड़ा बयान, कोरोना वैक्सीन से युवाओं की मौत का कोई सम्बंध नहीं
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:32 PM

दुनिया भर में तहलका मचा देने के बाद जब कोरोना का प्रकोप शांत होने लगा तब एक समस्या देखी जाने लगी कि युवाओं में अचानक मौत के कई केस सामने आने लगे. इसको लेकर अक्सर दावा किया जाता रहा कि कोरोना की वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है. देश की विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को उठाकर सरकार को कई बार घेरा है. यहां तक कि यह

5 स्टार होटल में छात्र से दरिंदगी! देश के टॉप स्कूल की टीचर गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:14 AM

देश के पांच प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक स्कूल की महिला टीचर पर बेहद ही गंभीर आर लगे हैं. एक छात्र के साथ आरोपी टीचर को बलात्कार और यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया गया हैं. मुंबई की दादर पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया हैं.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य, ELI योजना को दी मंजूरी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 7:15 PM

रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. मोदी कैबिनेट ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं. योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार क्षमता बढ़ाना, पहली बार काम करने वालों को प्रोत्साहित करना और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाना है.