बिहारPosted at: जुलाई 23, 2025 बिहार में मतदाता सूची से कट सकते है 73 लाख लोगों के नाम, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया डाटा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, लगभग 73 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण डेटा साझा किया हैं. इसमें 21 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना गणना फॉर्म जमा नहीं किया हैं. वहीं 52 लाख से अधिक मतदाता ऐसी श्रेणियों में आते हैं, जो या तो मृत हो चुके है या स्थाई रूप से स्थानांतरित हो चुके है या जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज हैं. बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची 1 अगस्त को जारी की जाएगी.