न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया मुख्यमंत्री. बता दें, विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. बैठक के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया और पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें फूल देकर बधाई दी. 12 मार्च (मंगलवार) को शाम 5 बजे नायब सैनी ने हरियाणा के नए CM के तौर पर शपथ ली. इस क्रम में उनके साथ कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, चौधरी रंजीत सिंह चौटाला, जय प्रकाश दलाल व बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली. अब जानते हैं कौन नायब सिंह सैनी ?
जानें कौन हैं नायब सिंह सैनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नायब सिंह सैनी अंबाला के मिर्ज़ापुर माजरा के निवासी है. साल 2019 में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक नायब सिंह सैनी के पास कुल 33 लाख रुपये की संपत्ति हैं, वहीं उनकी पत्नी के पास 11 लाख रुपये की चल संपत्ति है. दंपत्ति के पास कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की नकदी भी है. हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनकी मां कुलबंत कौर, बेटी वंशिका और बेटा अनिकेत सैनी भी है. 5 साल पहले उनकी मां के खाते में 71 हजार रुपये थे, जबकि बेटी वंशिका के खाते में 2 लाख 93 हजार रुपये और बेटे के खाते में 3 लाख 29 हजार रुपये थे. उनकी पत्नी के बचत खाते में 4 लाख 70 हजार रुपये थे. खुद नायब सिंह के बैंक खाते में सवा दो लाख रुपये थे.