न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर सहरसा से है. जहां जिले के सिमरी बख्तियारपुर - बलवाहाट मुख्य मार्ग स्थित खजुआ चौक के समीप बाईक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को ओवरटेक कर कई राउंड फायरिंग की. जान बचाने के लिए भागने के दौरान अपराधियों ने युवक रणवीर कुमार के पैर में गोली मार दी, गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. जख्मी युवक के अनुसार वह कुछ काम कर के अपने घर सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था. इसी दौरान रस्ते में गोलीबारी की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया.
घटना के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है. कुछ लोगों ने दबी जुबान से आपसी लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कर रहे थे. हालांकि पुलिस अनुसंधान के बाद ही मामले का स्पष्ट कारण सामने आ पाएगा. घटना में शामिल अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए अपराधी पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. घटना के बाबत जख्मी के बहनोई ने बताया कि वह और रणवीर कार से बालमपुर से अपने घर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दाभ गांव जा रहे थे. खजुआ चौक के समीप दो बाईक पर सवार चार अपराधकर्मी पहुंचे और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.