प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: अखिल भारतीय मजदूर यूनियन नगर निगम हजारीबाग द्वारा अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर 30 जुलाई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई थी. आज 31 जुलाई को यूनियन और नगर निगम प्रशासन के बीच वार्ता संपन्न हुई, जिसमें सभी मांगों पर आपसी सहमति बन गई. वार्ता में यूनियन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि, अध्यक्ष चुमु राम, सचिव दीपक गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गौतम राम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे, प्रधान सहायक निरंजन सिंह, सिटी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों ने यूनियन की सभी छह मांगों पर सकारात्मक विचार करते हुए लिखित सहमति दी.
सहमति में यह तय हुआ कि वार्ड जमादारों को कुशल श्रेणी का वेतन देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. श्रम विभाग द्वारा निर्धारित नई मजदूरी दर को एरियर सहित लागू किया जाएगा. टिपर चालकों को कंपनी में समायोजित किया जाएगा लेकिन सफाई कर्मियों को पूर्ववत निगम से ही जोड़ा जाएगा. स्थायी कर्मियों के आठ माह के लंबित एरियर का भुगतान किस्तों में किया जाएगा.मृत कर्मचारियों के आश्रितों को पेंशन की सुविधा दिलाने हेतु नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही ऑपरेटर चालक और हेड जमादार दीपक गोस्वामी को अति कुशल श्रेणी का वेतन प्रदान किया जाएगा. सभी बिंदुओं पर निगम अधिकारी द्वारा लिखित सहमति दिए जाने के बाद यूनियन ने अपनी हड़ताल तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की.
यह भी पढ़े: जवान बेटे को जिंदा करने के लिए सात घंटे तक की पूजा तभी पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने समझा-बुझा कर करवाया अंतिम संस्कार