Monday, Jul 7 2025 | Time 01:35 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


Rath Yatra 2025: आज है घुरती रथयात्रा, भगवान जगन्नाथ लौटेंगे मुख्य मंदिर, श्रद्धालुओं का उमड़ेगा जनसैलाब

Rath Yatra 2025: आज है घुरती रथयात्रा, भगवान जगन्नाथ लौटेंगे मुख्य मंदिर, श्रद्धालुओं का उमड़ेगा जनसैलाब

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य घुरती रथयात्रा आज पूरे धूमधाम से मनाई जा रही हैं. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी से अपने मुख्य मंदिर श्रीमंदिर की ओर वापस लौट रहे हैं. नौ दिनों के प्रवास के बाद यह वापसी यात्रा हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखती हैं. इस यात्रा को 'घुरती रथयात्रा' कहा जाता है, जिसमें रथ की रस्सी खींचने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती हैं.
 
भगवान जगन्नाथ 27 जून को रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान किए थे. आज सुबह 5 बजे से ही मौसीबाड़ी में पूजा-अर्चना की शुरुआत हो चुकी हैं. दोपहर 2:50 बजे के बाद भगवान के दर्शन बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद विग्रहों को रथ की ओर ले जाया जाएगा. शाम 4 बजे से रथयात्रा मुख्य मंदिर के लिए रवाना होगी.
 
रांची जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए शहर भर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. साथ ही मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता ली जा रही हैं. घुरती रथयात्रा के साथ ही मेला का भी समापन हो जाएगा.
 
अधिक खबरें
यूनियन बैंक के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:51 PM

रांची पुरुलिया मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक मुरी के पास सड़क पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. बताते चलें कि रांची से बंगाल के पुरूलिया जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. यह गड्ढा सड़क के तीन मुहाने पर बना हुआ है. इसी रास्ते से रोजाना तकरीबन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जाने का भी एकमात्र

बुंडू के कॉलेज मोड़ NH-33 पर खड्डे बने हादसे की वजह, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:55 PM

बुंडू थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार को एक बाइक सवार खड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गहरे खड्डे की वजह से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर बुंडू भेजा, जहां प्राथमिक उपचार जारी है. स्थानीय

कृभको की विशेष बैठक में किसानों और समितियों के बीच सहकारिता विषय पर हुई चर्चा
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:48 PM

अतिथि फेडरेशन प्रतिनिधि मनोज कुमार झा व कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित हुए. इस दौरान उपस्थित किसानों व समितियों के बीच सहकारिता के विषय में चर्चा किया गया व सहकारिता से मिलने

सरला बिरला विश्वविद्यालय में मनी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 7:42 PM

सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने डॉ. मुखर्जी के कृतित्व पर प्रकाश डाला. उनकी शैक्षणिक विद्वता, जनसेवा के प्रति समर्पण एवं राष्ट्र की विभिन्न समस्याओं के प्रति दूरदर्शिता की भी उन्होंने चर्चा की. उन्होंने कहा कि जम्मू

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 जुलाई को रांची में, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 6:56 PM

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची आ रहे हैं. गृहमंत्री उस दिन रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. इस मौके पर 2023 परिषद में 26वीं बैठक के लिए निर्णय लिये जायेंगे. साथ ही उस पर की गयी कार्रवाइयों की समीक्षा करने के साथ उस पर चर्चा भी करेंगे.