न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य घुरती रथयात्रा आज पूरे धूमधाम से मनाई जा रही हैं. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी से अपने मुख्य मंदिर श्रीमंदिर की ओर वापस लौट रहे हैं. नौ दिनों के प्रवास के बाद यह वापसी यात्रा हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखती हैं. इस यात्रा को 'घुरती रथयात्रा' कहा जाता है, जिसमें रथ की रस्सी खींचने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती हैं.
भगवान जगन्नाथ 27 जून को रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान किए थे. आज सुबह 5 बजे से ही मौसीबाड़ी में पूजा-अर्चना की शुरुआत हो चुकी हैं. दोपहर 2:50 बजे के बाद भगवान के दर्शन बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद विग्रहों को रथ की ओर ले जाया जाएगा. शाम 4 बजे से रथयात्रा मुख्य मंदिर के लिए रवाना होगी.
रांची जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए शहर भर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. साथ ही मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता ली जा रही हैं. घुरती रथयात्रा के साथ ही मेला का भी समापन हो जाएगा.